रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर जेएमएम और कांग्रेस में सीट का फार्मूला तय हो गया है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक के आवास पर हुई बैठक में तय हुआ कि दोनों दल 7-7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सहयोगी दल आरजेडी और वाम दल को भी दोनों पार्टियां अपने कोटे से सीट देंगे।
आरजेडी को जेएमएम अपने कोटे से एक सीट देगी तो कांग्रेस अपने कोटे से वाम दल को एक सीट देगी। 2019 चुनाव में कांग्रेस को 9 सीट और जेएमएम को 5 सीट मिली थी। कांग्रेस ने अपने कोटे से बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम को दो सीट तो जेएमएम ने अपने कोटे से आरजेडी को सीट दी थी।
जेएमएम ने झारखंड के साथ बंगाल, ओडिशा, बिहार और असम में भी गठबंधन के तहत सीट लेकर अपना उम्मीदवार देना चाह रही है। कहा ये जा रहा है कि बंगाल में सीट शेयरिंग तय हो गया और वही ओडिशा, असम और बिहार में सीट को लेकर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा। बिहार में सीट को लेकर आरजेडी से भी जेएमएम बात करेगी।
कांग्रेस और जेएमएम के बीच सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक में कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद थे। वही जेएमएम की ओर से केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडे और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे। रविवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी और सीट शेयरिंग पर उनसे भी चर्चा हुई थी। दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना है कि अच्छे माहौल में और सकारात्मक बातचीत हुई है।