रांची : लोकसभा चुनाव में झारखंड के 14 सीटों पर तालमेल और उम्मीदवार को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ कांग्रेस नेताओं ने बैठक की। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे, वही जेएमएम की ओर से पार्टी के महासचिव विनोद पांडे मौजूद थे।
इस बैठक में गठबंधन के सीटों को लेकर चर्चा की गई। जेएमएम और कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि अगले दो तीन दिनों में सीटों का एलान हो जाएगा। सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गठबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होटवार जेल में मुलाकात कर चर्चा की थी।