रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 30 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें मंत्री सहित सचिव रैंक के अधिकारियों के लिए 60 हजार रूपये तक के मोबाइल फोन और 3000 रूपये तक के रिचार्ज कूपन प्रतिमाह देने की मंजूरी मिली।वहीं विशेष सचिव रैंक के अफसरों को 45 हजार रुपए का मोबाइल सेट पर प्रतिमाह दो हजार रुपए का रिचार्ज कूपन दिया जाएगा। अवर सचिव सहित गजेटेड रैंक के अफसरों को 30 हजार रुपए का मोबाइल सेट और प्रतिमाह 750 रुपए प्रतिमाह का रिचार्ज कूपन दिया जाएगा।
कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- राज्य सरकार के मंत्री पदाधिकारियों के मोबाइल क्रय और रिचार्ज खर्च की सीमा नए सिरे से तय करने के प्रस्ताव को मंजूरी
- 60 हजार रुपए तक के मोबाइल ले सकेंगे मंत्री/अधिकारी
- 3 हजार मिलेगा रिचार्ज का खर्च
- हजारीबाग के शेख भिकारी अस्पताल में खुलेगा नर्सिंग कॉलेज
- स्टीफन मरांडी को बीस सूत्री कार्यक्रम समिति का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी
-
- सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में रिक्त पदों को संविदा से भरने के प्रस्ताव पर सहमति
- मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लाभुकों को मिलेगा परिचय पत्र
- एक करोड़ लाभुकों का बनेगा परिचय पत्र
- मुख्यमंत्री बहन बेटी योजना का नाम अब झारखंड मुख्यमंत्री मैया योजना किया गया
- राजकीय चिकत्सा महाविद्यालयों के रख रखाव के लिए योजना को मंजूरी
- झारखंड राज्य समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड के निस्तारण को मंजूरी
- रांची के सरकारी भवनों से निकलने वाले वेस्ट को रिसाइकिल करने के लिए csir को मनोनयन पर मिला काम
- उद्योग विभाग को भी मिलेगा एनएलएफ योजना का लाभ
- गढ़वा में बरगढ़ थाना को मंजूरी
- बड़कागांव में सीकरी ओपी को मंजूरी
- राज्य के सरकारी सेवकों के आवासीय भतों का पुनरीक्षण किया गया
- झारखंड कारा विधेयक को मंजूरी