गया: जेडीयू की नेता और पूर्व विधानपार्षद मनोरमा देवी के घर पर अहले सुबह साढ़े चार बजे से एनआईए की छापेमारी चल रही है। पूर्व विधानपार्षद के घर के चारों और सुरक्षाबलों की तैनाती करने के साथ एनआईए की टीम रेड कर रही है।
IAS अधिकारी संजीव हंस और गुलाब यादव पर गिरफ्तारी की तलवार, आय से अधिक संपत्ति के साथ अवैध संबंध छिपाने के लिए पैसे देने को लेकर FIR
बताया जा रहा है कि पूर्व विधानपार्षद मनोरमा देवी का नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने का तार मिला है इसके आधार पर ही एजेंसी ने रेड किया है। इस संबंध में गया एसएसपी से एनआईए की टीम ने सहयोग मांगा था। सूत्रों के मुताबिक, NIA के अधिकारियों ने रामपुर इलाके में पूर्व MLC मनोरमा देवी और गोइंथा गांव में व्यवसायी द्वारिका यादव से जुड़े स्थानों पर छापेमारी कीहै।