पटना: जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही है। इस मीटिंग में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया गया।
लद्दाख में T-72 टैंक बाढ़ में बहे, 5 जवानों के शहीद होने की खबर; रक्षा मंत्री ने जताया शोक
इसके साथ ही इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि कुड़मी बहुल सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार उतार सकती है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री सरयू राय के भी जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे है। पटना में नीतीश और सरयू राय की मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
UGC NEET सहित 3 परीक्षाओं की नई तिथियां जारी, NTA ने जारी किया नया कैलेंडर, CBT मोड में होंगे पेपर
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा/विशेष पैकेज की मांग एक बार फिर से उठी। इस बैठक में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर भी चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय झा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बन सकते है।