जमशेदपुरः शुक्रवार शाम को अचानक हुए ब्लैक आउट टाटा स्टील संयत्र के अंदर विस्फोट, आग और गैस रिसाव की खबर से लोग दहशत में आ गये थे। अचानक शहर के अंधकार में डूब जाने और टाटा प्लांट में तेज रौशनी का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद ये बातें कही जाने लगी कि टाटा के इस्पात प्लांट में विस्फोट हुआ है, आग और गैस रिसाव की खबरों के बीच लोगों दहशत में आ गए थे।
JSSC CGL परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद होने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सरकार से कोर्ट ने मांगा जवाब
शहर के टीएमएच और टाटा मोटर्स अस्पताल समेत कई अस्पतालों की बिजली चले जाने के बाद लोग जहां थे वही रूक गए थे। इसके बाद टाटा स्टील और टीएमएच समेत अन्य अस्पतालों में वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इसके बाद टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन द्वारा स्पष्ट कर दिया गया था कि जमशेदपुर में बिजली गुल हो गई है थोड़े समय में बहाल कर दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद भी जमशेदपुर के टाटा प्लांट में अनहोनी की कई खबरें मीडिया और सोशल मीडिया में चलती रही। इसके बाद शनिवार दोपहर को टाटा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया गया कि मने अपने जमशेदपुर इस्पात संयंत्र में आग, विस्फोट, गैस रिसाव या चोटों के बारे में गलत और भ्रामक संदेश प्रसारित होते देखे हैं।
Follow-up: We’ve noticed incorrect & misleading messages circulating about a fire, blast, gas leak, or injuries at our Jamshedpur steel plant.
We reconfirm there has been no blast, no fire, no gas leak, and no injuries inside the Works.
We urge the public to not believe in…— Tata Steel (@TataSteelLtd) September 21, 2024
हम पुनः पुष्टि करते हैं कि वर्क्स के अंदर कोई विस्फोट नहीं हुआ, कोई आग नहीं लगी, कोई गैस रिसाव नहीं हुआ और कोई घायल नहीं हुआ। हम जनता से अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह करते हैं। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, हम अपने कर्मचारियों और समुदाय की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। आधिकारिक चैनलों के माध्यम से सूचित रहें।