रांची: इस वक्त की बड़ी खबर जमीन घोटाला से निकलकर सामने आ रही है जहां मनी लाउंड्रिंग की तहत ईडी ने जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी के छठे समन के बाद कमलेश शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के हीनू स्थित आवास पर उपस्थित हुआ था। पूछताछ के बाद ईडी ने रात आठ बजे कमलेश को अरेस्ट कर लिया।
जमीन घोटाला मामले में ईडी ने कमलेश के घर में छापेमारी की थी। इस दौरान उसके घर से एक करोड़ रूपये कैश, 100 कारतूस और जमीन से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज मिले थे इसके बाद ईडी ने कमलेश को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन पिछले पांच समन में वो ईडी के सामने पेश नहीं हो पाया था।