पश्चिमी सिंहभूमः के आनंदपुर थाना क्षेत्र के गुंडरी गाँव में एक पीएलएफआई उग्रवादी समर्थक मतियास उर्फ मंगरा टूटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मतियास गुदड़ी थाना क्षेत्र के बिरकेल गांव का निवासी है और वह नक्सल मामले में पहले जेल जा चुका है। वह करीब दो महीना पहले जेल से बाहर आया था। रविवार को वह गुंडरी गाँव में लगे हाट में गया था, जहाँ शाम के समय अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मतियास को तीन गोली मारी गयी है, जिसके खोके घटनास्थल पर ही पड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद आज पुलिस ने घटनास्थल पहुँचकर शव को बरामद किया है। मतियास की हत्या किसने और क्यों की है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि हत्या का कारण नक्सली संगठन में वर्चस्व की लड़ाई से जोड़ देखा जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।