भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ईरानी हमले को जायज़ ठहराया है भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि ईरान ने आत्म रक्षा में पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाक़े में मौजूद आतंकवादी संगठन पर हमला किया भारत सरकार ने कहा है कि आतंकवाद को लेकर भारत ज़ीरो, टॉलरेंस अपनाता है और इसी के तहत ईरान ने कार्रवाई की है। पहले पाकिस्तान के बलोचिस्तान इलाक़े पर ईरान ने हमला किया और आप जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने भी ईरान की सीमा पर फ़ायरिंग की है इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है पाकिस्तान का आरोप है कि ईरान की तरफ़ से की गई फ़ायरिंग में 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन घायल है उधर ईरान ने भी कहा है कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठन जैश अल अदल उनके सीमा पे घुसपैठ करता है और रिवोल्यूशनरी आर्मी के जवानों को मार डालता है आपको बता दें कि ईरान ने कहा है कि उन्होंने जोश अल अदल के दो ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से तबाह कर दिया है। ईरान और पाकिस्तान लगभग 900 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं और दोनों देशों के बीच इस सीमा पर तनाव नई बात नहीं है इससे पहले भी कई बार झड़पें हो चुकी है लेकिन पहली बार है कि ईरान ने ड्रोन से पाकिस्तान की सीमा के अंदर हमला किया है कि सबसे बड़ी बात ये हैं कि यह हमला उस वक़्त हुआ जब पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनुवाद हो लाख ईरानी विदेश मंत्री से मुलाक़ात कर रहे थे यह मुलाक़ात दावोस में हुई थी। इज़राइल फ़िलिस्तीन और यूक्रेन जूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश दल के हमलों में अब तक दर्जनों ईरानी सैनिक मारे जा चुके हैं जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच ज़बरदस्त तनाव बना रखता है हालाँकि इरान ने हाल में ही इराक़ और सीरिया पर भी हमला किया था।