धनबादः गोरखपुर रेल मंडल में गोरखपुर स्टेशन-गोरखपुर कैंट के बीच नॉन इंटरलॉकिंग व सीआरएस निरीक्षण के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। धनबाद और गोमो स्टेशन होकर चलने वाली मौर्या एक्सप्रेस व रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18, 25 अप्रैल व दो मई 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस व 19, 26 अप्रैल व तीन मई को 18630 गोरखपुर-रांची, 22 व 29 अप्रैल को 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, 21 व 28 को 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस व 24 अप्रैल से तीन मई तक 15028 गोरखपुर-संबलपुर रद्द रहेगी।
नंबर बढ़ा दिए, ‘गिफ्ट’ दो; भागलपुर में भी हाथरस जैसा प्रोफेसर, ऑडियो वायरल
आंशिक समापन किया जायेगा इन ट्रेनों का
अप्रैल को ट्रेन 18629 रांची-गोरखपुर का आंशिक समापन भटनी स्टेशन पर होगा। 12 अप्रैल को गोरखपुर से खुलने वाली ट्रेन 18630 गोरखपुर-रांची का आंशिक प्रारंभ भटनी स्टेशन से होगा। 14 अप्रैल को गोरखपुर से 15022 गोरखपुर-शालीमार को गोरखपुर स्टेशन से एक घंटा 25 मिनट पुननिर्धारित कर चलायी जायेगी।