डेस्कः आईसीसी चैंपिसंय ट्रॉफी के सबसे हाई वोल्टेज वाले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहनी ने लंबे समय के बाद शतक जड़ा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी को करते हुए भारत को 242 रनों की चुनौती दी थी।कोहली ने शतक के बनाने के साथ भारत को मैच में बड़ी जीत दिलाई। भारत को शानदार और यादगार जीत दिलाने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गैंगस्टर मयंक सिंह को भारत लाने का रास्ता साफः अजरबैजान सरकार ने दी मंजूरी, लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव के लिए करता था काम
इस मैच में जीत के साथ भारत का सेमीफाइल में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है।पाकिस्तान 50 ओवर भी नहीं खेल सका। 241 रनों पर सिमटी टीम। सऊद शकील ने 76 गेंदों में 62 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए. खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए. बाबर आजम 23 ही रन बना सके।भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा था। वहीं टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान अपने घर में ही पहले राउंड से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।इस मैच में विराट कोहली ने वन डे इंटरनेशल मैच में 14000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।भारत की बड़ी जीत में श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी का भी बड़ा योगदान रहा है।
दुबई में रविवार 23 फरवरी को इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले का हर किसी को इंतजार था लेकिन मुकाबला उस तरह का रोमांचक नहीं रहा, जिसकी उम्मीद और ख्वाहिश फैंस ने की होगी। मगर भारतीय फैंस को दो चीजें जरूर मिली- एक तो टीम इंडिया की जीत, दूसरा रन चेज करते हुए विराट कोहली (100 नाबाद, 7 चौके) का शानदार शतक। रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ बेहतरीन साझेदारी की और फिर मैच का आखिरी चौका जमाकर टीम को जीत दिलाने के साथ ही 51वां वनडे शतक भी पूरा किया।