रांचीः पटना से टाटा के बीच शुरू हुई Volvo 9600 की बस खूबियों से भरी हुई है। हाईटेक सुविधाओं के साथ शुरू हुई बस ने सभी को अपनी ओर खींचा है। इस बस में फ्लाइट से भी ज्यादा सुविधाएं दी गई है आरामदायक और यादगार यात्रा बनाने की पूरी कोशिश की गई है।
पटना से रांची होकर टाटा जाने और वापस टाटा से रांची होकर पटना आने वाली ये वोल्वो 9600 स्लीपर बस है। इसमें यात्रियों के इंटरटेरमेंट के लिए पर्सनल टीवी और हेडफोन की सुविधा भी दी गई है। हवाई यात्रा के दौरान जैसे एयर होस्टेस यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखती है उसी तरह से इस बस में भी महिला स्टॉफ को रखा गया है जो सफर के दौरान यात्रियों के सुविधाओं का ख्याल रखती है।
इस बस में यात्रियों को स्नैक्स के रूप में नमकीन, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक और एक लीटर पानी का बोतल दिया जाता है। यात्री आराम से सो सके इसलिए इस स्लीपर बस में साफ चादर और तकीया दिया जाता है। वातानुकुलित इस बस को यादगार बनाने की पूरी कोशिश की गई है और कई सुविधाएं यात्रियों को दी गई है।
बस का किराया-टाइमिंग और बुकिंग
वोल्वो की ये स्लीपर बस पटना के गांधी मैदान से रात 8.40 मिनट पर चलती है और रांची होते हुए अगले दिन सुबह 5.50 मिनट पर जमशेदपुर पहुंची है। इस बस का किराया 1200 रुपया रखा गया है। इसकी बुकिंग के लिए संपर्क नंबर जारी किया गया है। यात्री +919031631201 और ऑनलाइन RED Bus ya Make my Trip ऐप्लिकेशन से बुक कर सकते हैं।