आँध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी तेलगु देशम पार्टी और JSP के बीच समझौता हो गया है TTP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया में पोस्ट के ज़रिए सीट शेयरिंग होने की पुष्टि की है।समझौते के मुताबिक बीजेपी लोकसभा की ६ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि टीटीपी 17 और जेएसपी को 2 सीटें दी गई हैं। लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनावों की सीटों पर भी समझौता हो गया है ।
Party | Parliament Seats | Assembly Seats |
B.JP | 6 |
10 |
TDP | 17 | 144 |
JSP | 2 | 21 |
कौन सी सीट किसे मिलेगी इसका फैसला अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है । आपको बता दें कि टीटीपी की एनडीए में वापसी हुई है । दिल्ली में हुई बैठक के बाद अमरावती में सोमवार को बैठक हुई जिसके बाद सीट शेयरिंग पर आखिरी फैसला किया गया । बीजेपी की ओर केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, तेलुगु देशमुख पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबु नायडू और जेएसपी के अध्यक्ष पवन कल्याण गारु मीटिंग में शामिल थे ।