दिल्ली : इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली को अशोका होटल में हुई। इस बैठक में 28 पार्टियों के प्रमुख ने मौजूद थे। मीटिंग के बाद गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें राहुल गांधी, मल्किर्जुन खरगे, सीताराम येचुरी, फारूख अब्दुल्ला, डी राजा, महुआ माजी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी सहमति दी। खरगे इस प्रस्ताव के बाद थोड़ा असहज दिखे।
गठबंधन की मीटिंग के बाद खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले हम चुनाव जीतने पर फोकस करेंगे, पीएम कौन होगा ये चुनाव जीतने के बाद तय करेंगे। उन्होने कहा कि गठबंधन में सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर करेंगे, अगर ये फार्मला कही काम नहीं करता है तो हमसब मिलकर फैसला लेंगे।
बैठक में फैसला हुआ कि 30 जनवरी से गठबंधन की साझा रैली शुरू होगी जिसकी संख्या 8 से 10 हो सकती है। मीडिया से बात करते हुए खरगे ने भी बताया कि देश भर में 8 से 10 संयुक्त जनसभाएं होंगी। गठबंधन की बैठक में ईवीएम के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।