रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद कैदियों द्वारा नक्सलियों से सांठगांठ कर सरकारी अधिकारियों को धमकाने और डराने के मामले की जांच आयोग करेगा। दुमका के सेवानिवृत प्रधान जिला न्यायाधीश बीरेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में एक सदस्यीय जांच आयोग बनाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आयोग को जेल में बंद कैदियों से मारपीट करने, पूर्व में जेल में बंद कैदियों की रिहाई के बाद धमकाने और जेल में राज्य सरकार के अधिकारियों को प्रभावित करने के आरोपों को जांच करने के लिए कहा गया है। आयोग दो महीने में अपनी जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप देगी। इस मामले से जुड़े पदाधिकारियों को भी जांच में आयोग को सहयोग देने को कहा गया है। ईडी से जुड़ी खबर पर डीसी ने जेल में जांच टीम भेजी थी जिसमें कई तरह की खामियां उजागर हुई थी।
वही 3 दिसंबर 2023 को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट के आदेश और गृह विभाग के निर्देश के बाद सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने आईजी सीआईडी असीम विक्रांत मिंज के नेतृत्व में 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। इसमें साइबर एसपी कार्तिक एस और डीएसपी दीपक कुमार के अलावा सीआईडी के दो इंस्पेक्टर और धनबाद पुलिस के अनुसंधानकर्ता शामिल है। एसआईटी हत्याकांड के पीछे साजिश और हत्या में जेल कर्मी की संलिप्तता और गैर सरकारी व्यक्ति की भूमिका की भी जांच करेगी। एसआईटी को अपनी रिपोर्ट दो माह के अंदर देनी है।