रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में रांची के पुराने विधानभा मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से संकल्प सभा की गई। इस संकल्प सभा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने संबोधित किया। इसके साथ राज्य सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, दीपक बरूवा, हफीजुल अंसारी समेत जेएमएम के कई नेता और विधायक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर इस रैली में जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि पिछले चार सालों से केंद्र की बीजेपी सरकार हेमंत सोरेन को परेशान कर रही थी, उन्हे एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जा रहा था। वो बीजेपी के सामने नहीं झूके तो उनको जेल में डाल दिया। उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पूरे राज्य की जनता में आक्रोश है, उनको देश भर के लोगों का समर्थन मिल रहा है। जबतक हेमंत सोरेन की रिहाई नहीं होती हमारा विरोध अहिंसक रूप से ऐसे ही जारी रहेगा।उन्होने कहा कि न तो झारखंड झूकेगा न ही झारखंडी इनके साजिशों से झुकेगा।
मंत्री दीपक बरूवा ने कहा कि अपने हक , अधिकार और सम्मान के लिए उलगुलान करना होगा। वर्षो तक सत्ता में रहकर बीजेपी ने आदिवासियों मूलवासियों के हक में निर्णय नहीं लिया। हेमंत सोरेन ने जब निर्णय लेना शुरू किया तो इन्हे नागवार गुजरा और उनके खिलाफ साजिश कर दी।