पाकुड़ः राखी से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMSSY) लॉन्च करते हुए कहा कि उनकी रगों में शिबू सोरेन का असली खून बहता है और षडयंत्रकारियों से निपट लेंगे । उन्होंने इशारों- इशारों में चंपाई सोरेन और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि साजिश और षडयंत्र चल रहा है लेकिन वे इनसे निपट लेंगे ।
हेमंत सोरेन ने पाकुड़ में बताया कि JMSSY के तहत चालीस लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और उनके खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं । हेमंत सोरेन ने बताया कि पाकुड़ की 81 हजार महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि हर महीने इसी तरह से पैसे भेजे जाएंगें ।
हेमंत सोरेन आरोप लगाया कि उनकी सरकार को काम करने नहीं दिया जा रहा है । सरकार गिराने और विधायकों को तोड़ने का काम कर उनके ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है । हेमंत सोरेन ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जब थी तब ना तो बुजुर्गों को पेंशन दिया गया और ना ही महिलाओं को ।