रांचीः जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची विधानसभा में अपनी प्रत्याशी महुआ माजी के लिए वोट मांगा । रांची के मेन रोड सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महुआ माजी को जिताने की अपील की । हेमंत सोरेन ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला किया और सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया ।
हमारी एकता में हमारी शक्ति है।
अंग्रेजों ने “बाँटो और राज करो” की नीति अपना कर हम पर सैंकड़ों साल राज किया
पर शर्म इस बात की है की आज वही नीति भाजपा अपना रही है।
हम एक थे, एक है और एक रहेंगे। pic.twitter.com/iA7rABdh5M
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 3, 2024
हेमंत सोरेन को देखने के लिए भड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़कों पर निकले । हेमंत सोरेन ने रांची के लोगों से जेएमएम के लिए वोट मांगते हुए कहा कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम कर रही है जिससे बचना है ।
रांची की जिंदादिली को सलाम 🫡 pic.twitter.com/jXmaJ1clu9
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 3, 2024