गढ़वाः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को गढ़वा के मेराल प्रखंड के दुलदुलवा पंचायत स्थित पेशका उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार ” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने गढ़वा एवं लातेहार जिले के विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करते हुए राज्य के विकास के प्रति जताई प्रतिबद्धता जताई ।
बीजेपी पर किया अटैक
हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि “बीजेपी बाहर से हुजूम आ रहा है । इतने लोग आ रहे हैं जितने लोग झारखंड में भी लोग नहीं है ।” हेमंत सोरेन ने कहा “यह लड़ाई अमीर और गरीबों के बीच है । पैसे से हमारी पार्टी तोड़ी, परिवार तोड़ा इन लोगों से सावधान रहने की जरुरत है । ” हेमंत ने कहा कि हम पर झूठे केस लगा दिए और जेल में डाल दिया । हेेमंत ने कहा कि एक मुख्यमंत्री को हटाने के लिए झारखंड के सभी पूर्व मुख्यमंत्री एक तरफ हो गए हैं।
बूढ़ा पहाड़ की बदल गई किस्मत
हेमंत सोरेन ने बूढ़ा पहाड़ के बदले हालात के लिए दावा किया कि अब वहां खुशहाली आ चुकी है । जिस बूढ़ा पहाड़ में शिबू सोरेन गए थे वहां दूसरी बार हेमंत सोरेन गए । बूढ़ा पहाड़ में अब स्थितियां बदलने का दावा करते हुए हेमंत ने कहा कि बूढ़ा पहाड़ अब पूरी तरह बदल चुका है ।
स्थानीय लोगों को मिली नौकरियां
हेमंत सोरेन ने गढ़वा में कहा कि जो नीतियां बनाते हैं उसे कोर्ट में कानूनी पचड़े में डाल दिया जाता है कि । जो कानून यहां असंवैधानिक है वो दूसरे राज्यों में संवैधानिक हो जाता है । हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में अब कई विभागों की नौकरियों में स्थानीय लोगों को नौकरी मिली । झारखंड मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लाख लोगों को निजी क्षेत्रों में नौकरी दी गई है ।