कोलकाताः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने Bengal Global Business Summit 2025 में हिस्सा लिया और उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश का न्योता दिया । ममता बनर्जी के न्योते पर कोलकाता पहुंचे हेमंत सोरेन ने झारखंड में निवेश के मौके के बारे में बताते हुए कहा कि झारखंड को कभी उद्योग के लिए जाना जाता था और अभी भी यहां निवेश के कई मौके हैं ।
हेमंत सोरेन ने दिया निवेश का न्योता
हेमंत देश में एक नई शुरुआत हो जहां एक राज्य दूसरे राज्यों के साथ मिलकर एक मजबूत देश की नींव रखने में मददगार साबित हो। झारखंड में खनीज संपदा हैं, खूबसूरत वादियां है और पर्यटन की असीम संभावनाए हैं । कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां झारखंड पीछे रह सकता है । यूरेनियम जैसे महत्वपूर्ण खनीज झारखंड में ही उपलब्ध है। इससे जुड़े उद्योग भी लगाए जा सकते हैं ।
आज मुझे बंगाल ग्लोबल बिजनेस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है। और निश्चित रूप से मुझे बहुत सारी चीजें यहां समझने को मिलेगी तथा जितने मेहमान यहां देश-विदेश से आये हैं उन सभी के साथ भी मुलाकात करने का मौका मिलेगा।
बंगाल और झारखण्ड का साझा इतिहास, विरासत और परंपरा रही है।… pic.twitter.com/bI8ftk6whZ
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 5, 2025
सौरव गांगुली और ममता ने किया शुक्रिया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी हेमंत सोरेन का स्वागत किया और कहा है कि पहली बार व्यक्तिगत तौर उनसे मुलाकात हुई । ममता बनर्जी ने भी हेमंत सोरेन को कोलाकाता आने के लिए शुक्रिया किया