हजारीबाग : शनिवार रात सदर थाना के कालीबाड़ी रोड़ के पास गीतांजलि ज्वेलर्स में अपराधियों ने भीषण लूटकांड को अंजाम दिया। रात करीब साढ़े 9 बजे अपराधी फायरिंग करते हुए ज्वेलरी शॉप में घूसे और फिर बंदूके के दम पर 20 लाख रूपये से ज्यादा के आभूषण लूट लिये।
घटना के बारे में बताया गया कि रात करीब 9 बजकर 5 मिनट पर जब ज्वेलरी शॉप के मालिक मिंटू सोनी शॉप को बंद करने की तैयारी कर रहे थे उसी वक्त तीन हथियारबंद अपराधी ज्वेलरी शॉप में घूसे और फायरिंग करने लगे। अपराधियों द्वारा फायरिंग करने की घटना के बाद मिंटू सोनी एवं अन्य भाग खड़े हुए और शॉप के अंदर करीब 20 मिनट तक अपराधियों ने जमकर लूटपात की।
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी से घटना की छानबीन की। सीसीटीवी में दिखा कि तीन नकाबपोश अपराधी फायरिंग करते हुए ज्वेलरी शॉप के अंदर आए और करीब 20 मिनट तक लूटपात की।
इस घटना के बाद ज्वेलरी शॉप के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। विदित हो की आठ दिन पूर्व इसी दुकान का ताला टूटा था। घटना से आक्रोशित स्वर्णकार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विक्रम सोनी ने रविवार को सदर थाने के घेराव का एलान किया और कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो हजारीबाग बंद किया जाएगा।