दिल्लीः एक भ्रामक विज्ञापन के मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने पतंजलि कंपनी के रामदेव औऱ बालकृष्ण ने माफी मांगी है । दोनों ने सफाई में कहा है कि कंपनी के मीडिया डिपार्टमेंट को सु्प्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी नहीं थी इसलिए इस तरह का विज्ञापन दिया था। दोनों ने कोर्ट को भरोसा दिया है कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी ।सर्वोच्च न्यायालय ने रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के MD बालकृष्ण को अदालत में बुलाया था । इसी साल 27 फरवरी, 2024 को हुई सुनवाई में अदालत न ने मधुमेह, बीपी, थायराइड, अस्थमा, ग्लूकोमा और गठिया जैसी बीमारियों से ‘स्थायी राहत, इलाज और उन्मूलन’ का दावा करने वाले पतंजलि के विज्ञापनों को भ्रामक बताया और उनपर रोक लगा दी थी.