गुमला: पालकोट प्रखंड के लोटवा पंचायत स्थित डुगडुगी गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत सांप कांटने से हो गई। रविवार की देर रात हो गई।जानकारी के अनुसार डुगडुगी गांव निवासी राजेश किसान, पत्नी सुनीता देवी, भाई मनोज किसान रविवार रात्रि अपने घर मे जमीन में ही सोए हुए थे।लगभग 12 बजे करैत सांप बारी बारी से तीनों को डस लिया । काटने के बाद तीनों घायल ने मिलकर सांप को मारा और फेंक दिया इसके बाद सभी सो गए। सुबह होने तक तीनों में सांप का जहर फैल गया और हालत बिगड़ने लगी ।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पूर्व उप मुखिया गुड्डू सिंह को दिया ।गुड्डू सिंह आनन फानन में गांव पहुच कर एम्बुलेंस बुलाया। सड़क खराब होने और सड़क पेड़ के गिरने के कारण एम्बुलेंस गांव नही पहुंच पाया। गांव से दो किलोमीटर पहले ही एम्बुलेंस को रखा गया।इसके बाद राजेश किसान और मनोज किसान को किसी तरह ट्रेक्टर से एम्बुलेंस तक लाया गया ।जबकि जबकि सुनीता देवी को बेहोशी की हालत में चारपाई में लिटा कर एम्बुलेंस तक लाया गया। तीनों घायल को पालकोट स्वास्थ केंद्र लाया गया ।जहां राजेश किसान पत्नी सुनीता किसान को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मनोज किसान को गुमला सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया। सदर हॉस्पिटल के चिकित्सक ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। राजेश किसान की हाल ही में शादी हुई थी। भाई मनोज किसान के दो पुत्री है ।घर मे बूढ़ी मां कसीला देवी हैं।
https://livedainik.com/webconsole/post.php?post=24667&action=edit