रांची:गुजरात की कंपनी द्वारा झारखंड के लोगों को चूना लगाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। गुजरात की कंपनी वैष्णवी ट्रांसपोर्ट झारखंड की 250 गाड़ी लेकर फरार हो गई है।
दरअसल, गुजरात के भावनगर की वैष्णवी ट्रांसपोर्ट ने झारखंड के बोकारो, कतरास, झरिया, गिरिडीह के क्षेत्रों के करीब 60 लोगों को अपनी गाड़ी भाड़े (किराए) पर ली थी। वही उन सभी 60 लोगों को प्रति माह भाड़े के पैसे देने का वादा किया था। कंपनी के झांसे में आकर लोगों ने फाइनेन्स में गाड़ी खरीद कर कंपनी को गाड़ी मुहैया कराई । कुछ वक्त तक सब कुछ ठीक चला, फिर धीरे धीरे कंपनी सारी गाड़ियां लेकर फरार हो गई।
ट्रांस्पोर्ट कंपनी ने तीन महीने की किस्त भी जमा नहीं कि, तो फाइनेंन्स कंपनी की ओर से वाहन मालिको को फोन आने शुरू हो गए। जब ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारियों से कॉल पर जानकारी लेनी चाही तो किसी ने फोन नहीं उठाया। उसके बाद लोगों को महसूस हुआ कि ठगी के शिकार हो गए हैं।
इस पूरे मामले पर झारिया के थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन मालिकों के द्वारा किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया हैं। वाहन मालिकों के लिखित शिकायत के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी