Good News: झारखंड के बीआरपी-सीआरपी कर्मियों के लिए खुशखबरी है। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बीआरपी-सीआरपी का मानदेय बढ़ा दिया है। बीआरपी-सीआरपी सेवा शर्त नियमावली को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। इसका लाभ एक अप्रैल 2024 से ही मिलेगा।
7100 से 8500 रुपए तक बढ़ा बीआरपी-सीआरपी का मानदेय
अधिसूचना के मुताबिक, बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में 7100 से 8500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है। प्रशिक्षित बीआरपी को अब 26000 रुपए और अप्रशिक्षित को 24500 रुपए मानदेय मिलेगा। वहीं, प्रशिक्षित सीआरपी को अब 24200 रुपए मिलेंगे, तो अप्रशिक्षित को 22600 रुपए मानदेय मिलेगा।
बीआरपी को अनुश्रवण भत्ता और मोबाइल इंटरनेट भत्ता भी मिलेगा
इसके अलावा झारखंड में बीआरपी को प्रतिमाह अनुश्रवण भत्ता 1200 रुपए और मोबाइल इंटरनेट के लिए प्रतिमाह 300 रुपए मिलेंगे। सीआरपी को प्रतिमाह अनुश्रवण भत्ता 1000 रुपए और मोबाइल इंटरनेट के लिए प्रतिमाह 300 रुपए मिलेंगे। झारखंड में 745 बीआरपी व 2289 सीआरपी कार्यरत हैं। मानदेय में बढ़ोतरी एक अप्रैल 2024 से लागू होगी।
मानदेय में वृद्धि की मांग कर रहे थे बीआरपी-सीआरपी
बीआरपी-सीआरपी लंबे अरसे से मानदेय में वृद्धि की मांग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने कई बार आंदोलन भी किए। सरकार के सामने मांगपत्र रखा। आखिरकार उनकी बात सुनी गई और हेमंत सोरेन के फिर से सत्ता संभालने के बाद शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी।
शादी के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से किया इंकार, जूता छिपाई रस्म में भड़क गया था दूल्हा