गिरिडीह: जिला पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा गंभीर सवाल उठ खड़ा हुआ है। गिरिडीह के पचंबा थाने की पुलिस पर चोरी के आरोपी की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पिटाई से घायल युवक को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर उसे गंभीर हालत में रांची रेफर कर दिया गया है।
कोडरमा CO पर ग्रामीणों ने किया पथराव, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जमीन मापी कराने गए थे अधिकारी
दरअसल, पचंबा थाना क्षेत्र के करहरबारी के रहने वाले प्रेम कुमार पासवान को गुरूवार को चोरी के आरोप में घर से पकड़कर थाना लेकर आई। आरोपी के परिजनों ने आरोप लगाया कि थाना में थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने दो घंटे तक प्रेम की बुरी तरह पिटाई की। प्रेम से थाने में परिवार के साथ मिलने आये तो उन्हे मिलने नहीं दिया गया, परिजनों के सामने ही प्रेम की पिटाई की गई। परिजनों ने विरोध किया तो उन्हे थाना से बाहर कर दिया गया।
यौन शोषण के आरोपी लोहरदगा के पूर्व DDC अरविंद कुमार चौधरी को सिविल कोर्ट से झटका
इस पूरे मामले पर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि आरोपी प्रेम को पकड़ने के बाद उसकी बहन के सामने ही पूछताछ की गई, प्रेम के साथ मारपीट नहीं की गई है। पूछताछ के दौरान ही उसे मिर्गी का दौरा पड़ा जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।