चाईबासा: सिंहभूम सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा ने सोमवार को अपना नॉमिनेशन किया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश संगठन कर्मवीर सिंह और प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा भी मौजूद थे।
गीता कोड़ा और उनके पति पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने नामांकन से पहले गितिलपी देशाऊली में पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गीता कोड़ा से मुबाबले के लिए जेएमएम ने उनके खिलाफ प्रदेश सरकार में मंत्री रही जोबा माझी को चुनाव मैदान में उतारा है। गीता कोड़ा पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के सिंबल से जीतकर लोकसभा पहुंची थी। लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली है।