रांचीः विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने के बाद घर लौटे वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की तबीयत बुधवार रात बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत के बाद उन्हे आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अमन साहू के खास गैंगस्टर मयंक सिंह प्रत्यार्पण मंजूर, झारखंड ATS के SP अजरबैजान लाने जाएंगे
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, वे ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार की परामर्श और निगरानी में है। उनके छाती का सीटी स्कैन किया गया है जिसमें थोड़ा इंफेक्शन दिखा। उन्हे अगले 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। जरूरी जांच का सैंपल गुरूवार को लिया जाएगा। वे मधुमेह से भी पीड़ित है। फिलहाल उन्हे पल्मोनोलॉजी विभाग में रखा गया है।