लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका आवासीय विद्यालय एक बड़े फर्जी वाड़ा का शिकार हुआ है। विद्यालय की वार्डन पूनम कुमारी ने सेन्हा थाना पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि विद्यालय के बैंक खाते से 8.70 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है। पूनम कुमारी के अनुसार, जब वह खाता अपडेट कराने के लिए बैंक गईं, तब उन्हें इस गड़बड़ी का पता चला।
उन्होंने बताया कि 24 से 29 अप्रैल के बीच गुमला बैंक शाखा से पांच फर्जी चेकों के माध्यम से कस्तूरबा विद्यालय के खाते से 8.70 लाख की फर्जी निकासी कर ली गई। सभी चेक जाली प्रतीत हो रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पूरी योजना किसी सुनियोजित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है। इस घटना ने न केवल विद्यालय प्रशासन सकते में आ गया है, बल्कि बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस प्रशासन से यह उम्मीद की जा रही है कि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय के खाते से अवैध रूप से निकासी की गई राशि की बरामदगी की जाएगी।
इधर मामले में सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विद्यालय के वार्डन पूनम कुमारी के आवेदन पर सेन्हा थाना में कांड संख्या 57/25 के तहत धारा 318 (4), 338, 336(3), 340 (2) में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। थानेदार का कहना है कि जाली दस्तावेज और चेक के जरिए राशि निकासी करने वालों को शीघ्र चिन्हित कर गिरफ्तारी करने के साथ राशि की बरामदगी की कार्रवाई प्रक्रिया पूरी की जाएगी।