पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे। ED ने समन जारी कर आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री को पेश होने का आदेश दिया था। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में इन्हे पेश होना है।
लालू यादव ईडी के सामने अपने वकील के माध्यम से पेश हो सकते है। इससे पहले उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी ईडी के सामने 22 दिसंबर को पेश नहीं हुए थे अपने वकील के माध्यम से उन्होने आगे की तारीख मांगी थी। ईडी ने फिर उन्हे समन जारी कर 4 जनवरी को दिल्ली स्थित कायार्लय में पूछताछ के लिए बुलाया है।
तेजस्वी यादव ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका जारी कर 6 से 18 जनवरी तक आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट से तेजस्वी ने पासपोर्ट रिलीज करने का आग्रह किया है। इससे पहले कोर्ट ने तेजस्वी को अक्टूबर में जापान जाने की अनुमति दी थी उसके बाद वो जापान के सरकारी दौरे पर गए थे।