रांची : दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप के मामले को लेकर बीजेपी के सदस्यों ने विधानसभा में हंगामा किया। बीजेपी विधायक अमित मंडल ने सदन में कहा कि हंसाडीह थाना अंतर्गत एक स्पेशिन महिला से दुष्कर्म हुआ है। उस मामले की लीपापोती के लिए थाना प्रभारी और एसपी आमादा है। ये पूरे झारखंड की बदनामी नहीं, पूरे देश की बदनामी है। स्पीकर महोदय से आग्रह है कि एसपी को तत्काल हटाया जाए। बीजेपी सदस्यों की हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया।
दुमका दुष्कर्म मामले पर ही बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक करने वाली घटना बताते हुए इस मामले पर एसआईटी गठित करने और विदेशी महिला को हर संभव मदद पहुंचाने की मांग की है। उन्होने कहा कि इस घटना ने राज्य के विधि व्यवस्था की पोल खोल दी है।
मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मामले में एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दूषित और जहरीली मानसिकता वाले कुछ ही राक्षस हमें शर्मसार करते हैं,दुमका में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप दुर्भाग्यपूर्णप्र।शासन सख़्त कार्रवाई कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजे।
वही कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने पीएम मोदी के शुक्रवार को हुए झारखंड दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री ने पंचायत स्तर के नेता की भाषा बोली और कहा कि आवाज इतनी जोर से लगाओ की जेल तक गूंज सुनाई दे। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री को साजिश के तहत फंसाकर जेल भेजा गया है।