रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के दोस्त और बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। मिहिर के खिलाफ तमिननाडू के कृष्णागिरि जिले में हुडकी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है। यह मामला एम एस धौनी ग्लोबल स्कूल से जुड़ा हुआ है।
श्री शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट, होसुर के सचिव चंद्रशेखर ने दर्ज कराया था। उन्होने अपनी शिकायत में लिखा है कि आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के निदेशक मिहिर दिवाकर ने उनसे संपर्क किया और बताया कि धौनी ने उन्हे स्कूल खोलने के लिए अधिकृत किया है। इसके बाद चंद्रशेखर ने मिहिर को 35 लाख रूपये दिये। इसके कुछ दिनों बात चंद्रशेखर को पता चला कि धौनी ने मिहिर को स्कूल खोलने के लिए अधिकृत नहीं किया है। ये जानकारी मिलने के बाद मिहिर के खिलाफ चंद्रशेखर ने हुडको पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले पर मिहिर ने दावा किया कि धौनी ने उन्हे स्कूल खोलने के लिए अधिकृत किया था। अभी धौनी रांची के सिमलिया स्थित फॉर्म हाउस में रहते है और वहां पर धौनी ने स्कूल खोलने का विचार किया था, इस बारे में मेरी राय भी लिया गया था। मिहिर ने बताया कि इसके बाद दुबई की एक एजेंसी हायर की और मुंबई से एक्सपर्ट्स रांची आकर रिपोर्ट भी दी थी। उसके बाद होसुर और बेंगलुरू में स्कूल खोलने की योजना बनी। 2019 में दिल्ली में एक इवेंट के दौरान धौनी के सामने स्कूल और क्रिकेट एकेडमी खोलने का एग्रीमेंट हुआ। इसके 3 साल बाद मुझे बताया गया कि धौनी ने उन्हे स्कूल खोलने के लिए अधिकृत नहीं किया है, जबकि ये बातें धौनी की ओर से आनी चाहिए थी, क्योकि सारा एग्रीमेंट धौनी के सामने किया गया था। जहां तक हुडको थाने में दर्ज शिकायत की बात है वहां उपस्थित होकर मैने डॉक्यूमेंट दे दिये है।
धौनी के बिजनेस पार्टनर इन दिनों संकट में घिर गए है, धौनी ने भी उनके खिलाफ रांची में केस दर्ज कराये है जिसमें उनपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।