रांची -ःकांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने अपने परिवार के ठिकानों पर हुए आयकर की छापेमारी पर 351 करोड़ कैश बरामद होने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। मीडिया को दिये गए अपने बयान में साहू ने कहा है कि जो कैश बरामद हुए है वो उनके नहीं है, यह पैसा मेरे परिवार की व्यापसायिक कंपनियों के है। आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिये सब स्पष्ट हो जाएगा कि ये काला धन है या सफेद धन।
उन्होने आगे कहा कि मै बिजनेस लाइन में नहीं हूं, कैश मामले पर मेरे परिवार के सदस्य जवाब देंगे। मुझे पता है कि लोग इसे कैसे देख रहे है। मै विश्वास के सह कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस पार्टी या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है। मेरे परिवार के लोग शराब के कारोबार से जुड़े है इसमें कैश से लेन-देन होता है इसलिए इतने मात्रा में कैश मिला है। जो नकदी बरामद हुई है वो मेरे परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी से हुआ है।
साहू ने आगे कहा कि जो हो रहा है उससे मुझे काफी दुख हो रहा है। मै स्वीकार करता हूं कि जो पैसे बरामद हुए है वो मेरे परिवार के शराब फर्मो से जुड़े हुए है , आयकर ने जो छापा मारा है उससे संबंधित हर चीज का मै जवाब दूंगा। मेरा परिवार समाज कल्याण और समाज सेवा से जुड़ा रहा है। मेरा परिवार 100 साल से व्यवसाय से जुड़ा रहा है और सबकुछ पारदर्शी तरीके से किया गया है।