गिरिडीह : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को अपने राजनीतिक और सामजिक जीवन की शुरूआत की। उन्होने जेएमएम के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले धरती आबा की पूजा कर आर्शीवाद लिया। पारंपरिक तौर पर मरांग बुरू की पूजा कर पूजा कर कल्पना ने राजनीति की ओर अपना कदम बढ़ाया है।
कल्पना सोरेन के राजनीति में कदम को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर है। कल्पना सोरेन ने रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर राजनीति और सामाजिक जीवन शुरू करने का एलान किया था। उससे पहले वो सुबह बिरसा मुंडा जेल गई थी जहां हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी, उसके बाद वो शिबू सोरेन ने मिली और उनसे आर्शीवाद लेकर नई पारी खेलने का एलान किया। उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन के बाहर आने तक वो उनके प्रतिनिधि के रूप में राज्य की जनता की बीच होंगी।
गिरिडीह में पूजा करने के बाद उन्होने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड उनके दिल में है। गिरिडीह स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उनके अंदर बहुत ज्यादा उत्साह है।