धनबाद : इस वक्त की बड़ी खबर धनबाद से आ रही है जहां आयकर की टीम ने बुधवार शराब बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी की। निरसा के तेतुलिया स्थित शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम पर आयकर की टीम छापेमारी कर रही है।
कोलकाता और धनबाद से आई आयकर की टीम ने सुबह सुबह अंकुर बायोकेम पर छापेमारी की। रेड की सूचना मिलने के बाद कंपनी के मालिक और कर्मचारी भागते भागते प्लांट पर पहुंचे। शराब से जुड़े ठिकाने पर हुई इस छापेमारी को कही न कही कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर हुई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है जहां आयकर की टीम ने शराब निर्माण से जुड़े उनके कार्यालय पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश बरामद की थी।