Dhanbad कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने धनबाद सीट को कांग्रेस के नाम करने के लिए जबरदस्त मुहिम शुरु कर दी है । उनके मुखर और महिला उम्मीदवार होने की वजह से विरोधी खेमे में चिंता की लकीरें नजर आने लगी है । खासतौर से ढुल्लू महतो की छवि और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की छवि बिल्कुल विपरित है जिसकी वजह से धनबाद में क्रेज बढ़ता दिख रहा है, समर्थक और आम वोटर्स भी अनुपमा सिंह के साथ सेल्फी लेने में फरहेज नहीं कर रहे हैं ।
शुक्रवार को कॉग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह अपने पति और बेरमो विधायक अनूप सिंह के साथ धनबाद पहुँची। दोनों का जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया अनुपमा सिंह ने।कॉग्रेस जिला कमिटी के साथ बैठक कर जीत की रणनीति बनाइ।बैठक में जिला अध्यक्ष संतोष सिंह,विजेंदर सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कॉग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि कॉग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है। जो लोग विरोध कर रहे है उन्हें मना लेंगी।लेकिन भाजपा का विरोध कार्यकर्ता से लेकर जनता कर रही है।जनता इसका जवाब मतदान के दिन देगी।धनबाद में 10 साल से बीजेपी है लेकिन कुछ भी विकास नही हुआ। उन्होंने कहा कि धनबाद को विकास,महिला , सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार देने का काम वह करेंगी।
Lathear : ‘राजा साहब’ को लूटने की कोशिश, कंडक्टर की दिलेरी ने बचाई यात्रियों की जान-माल, फ़ायरिंग कर भागे लुटेरे, एक धराया
JAC Result: टॉपर ज्योत्सना ज्योति ने चतरा का बढ़ाया मान, अंबेडकर की प्रशंसक बनना चाहती हैं आईएएस