पटना: सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर का यादव, मुसलमान और कुशवाहा समाज पर दिये गये बयान पर वबाल मचा हुआ है। आरजेडी और कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दल और उनके नेता लगातार जेडीयू सांसद के बयान आलोचना कर रहे है। मीडिया में भी देवेशचंद्र ठाकुर के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। इसी बीच जेडीयू के ही बांका से सांसद गिरिधारी यादव अपनी ही पार्टी के सांसद के बयान उनसे नाराज हो गए है। उन्होने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देवेशचंद्र ठाकुर का बयान समाज में द्वेष बढ़ाने वाला बयान है, उन्हे ये विवादित बयान वापस लेना चाहिए।
Nitish सांसद Devesh Chandra Thakur के बिगड़े बोल: मुसलमान-यादव का नहीं करेंगे काम, चेहरे पर दिखता है लालू और लालटेन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए गिरिधारी यादव ने कहा कि आज पता चला कि माननीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर जी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के किसी भी यादव और मुसलमान का कोई काम नहीं करेंगे।इस तरह के बयान से खास धर्म और जाति के लोगों की भावना तो आहत होती ही है साथ ही यह संविधान विरोधी भी है।
इस २४ जून को जब हम सभी चुने हुए प्रतिनिधि सांसद के रूप में शपथ लेंगे। उसमें हम कहेंगे कि – ‘मैं संसद सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगा’ मुझे चौथी बार यह शपथ लेने का सौभाग्य जनता ने दिया है।मैं संसद में अपने पूरे क्षेत्र की नुमाइंदगी करता हूँ. जिन्होंने हमें वोट दिया या नहीं दिया हमें सबका काम करना है।यही संविधान सम्मत है।हमारी पार्टी जनता दल (यू)बड़े हृदय वाली पार्टी है. हमारे नेता माननीय नीतीश कुमार जी सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। ऐसे में इस तरह का बयान देशहित और पार्टी के हित में नहीं हैं। श्री देवेश ठाकुर जी पहली बार संसद जा रहे हैं तो शायद भावावेश में इस तरह की बातें बोल गये, पर उनको समझना चाहिये कि ऐसे अनर्गल बयान से समाज में द्वेष को बढ़ावा मिलेगा। एक जिम्मेदार नागरिक और जिम्मेदार पद पर होने के नाते इस तरह का बयान सामने आना शर्मनाक है, मैं देवेशचंद्र ठाकुर जी से अपील करता हूँ कि वे इस विवादित बयान को वापस लें।उन्होंने कुशवाहा समाज के लोगों के लिए अपमानजनक टिप्पणी की इस तरह के बयान से खास धर्म और जाति के लोगों की भावना तो आहत एक जिम्मेदार नागरिक और जिम्मेदार पद पर होने के नाते इस तरह का बयान सामने आना शर्मनाक है, मैं ठाकुर जी से अपील करता हूँ कि वे इस विवादित बयान को वापस लें।