देवघर : सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर बाबा परिहस्त उर्फ जितेंद्र परिहस्त की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी के अनुसार बीती रात करीब तीन बजे बाब परिहस्त की तबियत बिगड़ गई और उसे एक बार उल्टी हुई। तबियत बिगड़ते देख उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बाबा परिहस्त देवघर में अपराधिक गिरोह चलाता है और उसके गुर्गे आये दिन वारदात को अंजाम देते रहते है। उसपर नगर थाना समेत कई थानों में हत्या, रंगदारी और डकैती के कई मामले दर्ज है। 23 दिसंबर 2023 को उसे कोलकाता से लौटने के दौरान देवघर के सारठ चौक से गिरफ्तार किया गया था।
इधर जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली ।उधर जेल से बाबा परिहस्त के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है ।सूचना पाकर बाबा के परिजन सहित रिश्तेदार व समर्थक भी सदर अस्पताल पहुंचने लगे।