रांची– गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। देवघर एम्स में मुलभूल सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर निशिकांत दुबे ही याचिका पर हाईकोर्ट अब दो जनवरी को सुनवाई करेगी।
मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायाधीश आनंद सेन की बेंच 2 जनवरी 2024 को इस मामले पर सुनवाई करेगी। निशिकांत दुबे की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने कोर्ट में पक्ष रख रहे है। निशिकांत ने अपनी याचिका के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवघर एम्स में मुलभूत सुविधाओं की मांग की है।