सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप सरना स्थल के पास से हटाने की मांग तेज, 22 मार्च को रांची बंद, 21 को मशाल जुलूस

livedainik

रांचीः रेलवे स्टेशन के पास सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग तेज हो गई है। सोमवार को केंद्रीय सरना स्थल सिरोम टोली बचाव मोर्चा के बैनर तले सभी 29 एसटी विधायकों के अलावा रांची के विधायक और सांसद की शव यात्रा निकाली गई। सिरमटोली से निकली शव यात्रा अल्बर्ट एक्का चौक तक गई। जहां सबका सामूहिक पुतला जलाया गया और महिलाओं ने विलाप भी किया।

रघुवर दास के बाद बाबूलाल मरांडी पहुंचे गिरिडीह, कहा-मुसलमान को गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं होती! घोड़थंबा ओपी प्रभारी ने उकसावा देने का किया काम
पद्रर्शन कर रहे आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि अबुआ सरकार भी आदिवासी समाज के लिए आवाज नहीं उठा रही है। फ्लाइओवर का रैंप अगर यहां आकर गिरता है तो सरहुल में आने वाले जुलूस को परेशानी होगी। रैंप यहां से नहीं हटा तो 21 मार्च को मशाल जुलूस निकाला जाएाग और 22 मार्च को रांची बंद किया जाएगा।

रघुवर सरकार के 5 तत्कालीन मंत्रियों को हाईकोर्ट से मिली राहत, आय से अधिक संपित्त मामले की नहीं होगी जांच
केंद्रीय सरना समिति, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अजय तिर्की ने इस विरोध प्रदर्शन् पर कहा कि आपसी सहमति से यह मामला निपट गया था। इसके बाद कुछ लोग जान-बूझ कर अपनी राजनीति चलाने के लिए रैंप के मुद्दे को फिर से उठा रहे हैं और सोची-समझी साजिश के तहत आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन करने वाले लोग भाजपा की बी टीम हैं। उन्होने 16 मार्च को सिरमटोली स्थित सरना स्थल पर आपे साथ हुई धक्का-मुक्की व मारपीट की प्राथमिकी चुटिया थाना में दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि 16 मार्च की शाम करीब साढ़े पांच बजे सरना स्थल सिरमटोली में रैंप को लेकर अपनी बात को वे रख रहे थे इसी दौरान मधुकम निवासी रोहित तिर्की व 15 अन्य अज्ञात लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी भी दी। अजय तिर्की ने कहा कि फ्लाइओवर के रैंप के लिए 10 फीट जमीन सरना स्थल की ली गई है बाद में और 10 फीट जमीन मांगी गई थी लेकिन मुख्यमंत्री के साथ समिति की बैठक के बाद अतिरिक्त 10 फीट जमीन नहीं ली गई।

NTPC के अधिगृहित जमीन पर बन रहा है पूर्व विधायक अंबा प्रसाद का घर, ED की जांच में हुआ खुलासा
वहीं केंद्रीय चडरी सरना समिति के केंद्रीय महासचिव रवि मुंडा ने कहा कि पिछले दो माह से मांग की जा रही है कि सिरोमटोली फ्लाईओवर को हटाया जाए। क्योंकि उसकी वजह से सिरोमटोली सरना स्थल की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कुछ दिन बाद सरहुल शोभा यात्रा निकलने वाली है। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी। अल्टीमेटम दिया गया कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 22 मार्च को रांची बंद बुलाया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version