दिल्ली. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करने दिल्ली पहुंच गई है । आपको बात दें कि हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं। जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम को दसवां समन जारी कर 29 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय देने को कहा था । ।इसी बीच 27 जनवरी को राजभवन में एट होम के बाद रात 8:00 बजे सीएम हेमंत सोरेन विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए थे । कहा जा रहा है कि झारखंड पुलिस को अलर्ट रहने की हिदायत दे दी गई है ।
ईडी की टीम मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है। मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वही रांची स्थित मुख्यमंत्री के आवास, राजभवन और ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। ईडी की टीम ने इससे पहले मुख्यमंत्री से उनके रांची स्थित आवास पर 20 जनवरी को 7 घंटे तक पूछताछ की थी।