लोहरदगा : पीएलएफआई के उग्रवादियों द्वारा बुधवार रात कैरो में नहर निर्माण कर रही कंपनी के मशीनों को जलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कैरो थाना पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव , प्रकाश यादव, विजय यादव के साथ तीन अन्य अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
इन सभी उग्रवादियों पर आर्म्स एक्ट एंड 17 सीएलए एक्ट के तहत कैरो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन उग्रवादियों ने बुधवार रात को कैरो थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले एड़ादोन नहर कार्य में लगे पोकलेन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था। इन उग्रवादियों ने कुछ दिन पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी की भी डिमांड की थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बल ने इन उग्रवादियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दी है।