दिल्ली : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फेरबदल किया है। अभी तक यूपी की प्रभारी रही प्रियंका गांधी वाड्रा की जगह झारखंड कांग्रेस प्रभारी रहे अविनाश पांडे को उत्तरप्रदेश का प्रभारी बनाया है। प्रियंका के पास अब कोई पोर्टफोलियों नहीं है। गुलाम अहम मीर को अविनाश पांडे की जगह झारखंड का प्रभारी बनाया गया है उनके पास पश्चिम बंगाल का भी अतिरिक्त प्रभार होगा।
इसके साथ ही भक्त चरण दास की जगह मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। बताया जाता है कि भक्त चरण दास का बिहार में अपने सबसे बड़े सहयोगी आरजेडी के साथ तालमेल नहीं बैठ रहा था, आरजेडी प्रमुख लालू यादव भक्त चरण के खिलाफ कई बार मीडिया में सख्त बनाय दे चुके थे। सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का महासचिव बनाया गया है ऐसा कर अशोक गहलोत के दिल्ली आने पर रोक लग गई ऐसा माना जा रहा है। कांग्रेस नेतृत्व ने रमेश चेनीथला को महाराष्ट्र का प्रभार देकर केसी वेणुगोपाल को संतुलित करने की कोशिश की गई है। अजय कुमार को ओडिशा और तमिलनाडू का प्रभारी बनाया गया है। मानिक टैगोर को आंध्रप्रदेश का, भरत सिंह सोलंकी को जम्मू कश्मीर का, रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभारी महासचिव बनाया गया है। दीपक बावरिया को हरियाणा और दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई है। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड और देवेंद्र यादव को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस के इस ताजा बदलाव में हरीश चौधरी, रजनी पाटिल, तारिक अनवर, भक्त चरण दास, मनीष चतरथ को हटा दिया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि कांग्रेस ने अपने इस फेरबदल में किसी भी सचिव या नये चेहरे को मौका नहीं दिया है। सभी पुराने चेहरे की ही अदला बदली की गई है।