गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुई झड़प में कथित तौर पर कई लोग घायल हो गए। वहीं, कई बाइक और कारों के साथ ही तीन दुकानों में भी आग लगा दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।

रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में नशे में धुत युवक घुसा, लड़कियों के बीच दहशत का माहौल
खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “घोडथंबा ओपी क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प की घटना सामने आई है। होली मनाने के दौरान यह घटना हुई। हम दोनों समुदायों की पहचान कर रहे हैं, हम लोगों की भी पहचान कर रहे हैं। पहचान होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई।
गिरिडीह हिंसा पर डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर स्मिता कुमारी ने कहा, “होली समारोह के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब स्थिति कंट्रोल में है। हमें मिली जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
बिहार के आबकारी अधिकारी कर रहे थे शराब की तस्करी, चौकीदार ने रोका तो दिखाई धौस, जमकर हुई मारपीट