रांची : जमीन घोटाला मामले में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से होने वाली पूछताछ को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है। इसके साथ ईडी ने रांची के एसएसपी को भी पत्र लिखा है।
ईडी द्वारा लिखे गए पत्र के बाद रांची पुलिस द्वारा रांची में मुख्यमंत्री आवास, रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर पुख्ता इंतजाम किये जाने की बात कही है। इसके साथ ही पुलिस ने सीएम से पूछताछ के लिए जाते समय ईडी की टीम को स्कॉट करने की भी व्यवस्था की है ताकि ईडी की टीम के सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं हो सके।
मिली जानकारी के अनुसार,ईडी के अधिकारियों को दोपहर सीएम से पूछताछ के लिए दिन के 12 बजे सीएम आवास पहुंचना है, गौरतलब है कि सीएम ने आठवें समन के बाद ईडी को पत्र भेजा और यह बताया कि ईडी की टीम 20 जनवरी को सीएम आवास आकर उनका बयान दर्ज कर सकती है।