रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में विशेष शाखा के हवलदार दिलीप तिर्की को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने दिलीप तिर्की को को पुष्प गुच्छ, शॉल एवं छाता भेंट कर उनके समर्पण और निष्ठा से किए गए लंबे सेवाकाल की सराहना की।
सांसद आदित्य साहू बने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्णकालिक अध्यक्ष तक संभालेंगे पद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हवलदार दिलीप तिर्की का कार्यकाल अनुकरणीय रहा है। उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राज्य की सेवा की है। ऐसे कर्मठ और समर्पित कर्मियों का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। दिलीप तिर्की 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हुए। लगभग 40 वर्षों की सेवा अवधि में उन्होंने अपनी कार्यकुशलता और ईमानदारी से विभाग एवं राज्य की सेवा की। वर्ष 2000 से वे मुख्यमंत्री आवास में तैनात रहे और निरंतर निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उनके स्वस्थ, सुखमय और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की।








