रांची: झारखंड हाईकोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया है । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विद्युत रंजन सारंगी को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे। चीफ जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी का कार्यकाल सिर्फ 20 दिनों का होगा ।
हेमंत सोरेने इस मौके पर कहा कि “मुझे जानकारी है कार्यकाल कम है । मुझे लगता है कि न्यायाधीश का पद बहुत महत्वपूर्ण होता है सुप्रीम कोर्ट ने तो इनको सात- आठ महीने पहले ही झारखंड के लिए नियुक्त कर दिया था लेकिन केंद्र ने यहां भेजने में इतना वक्त लगा दिया मुझे लगता है कि और जल्दी हो सकता था”
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी मौजद रहीं ।