सिमडेगा : जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक द्वारा छात्राओं को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद बांसजोर प्रखंड की कुछ छात्राएं एक ऑटो पर सवार होकर जोराम हाई स्कूल के पास से बांसजोर की तरफ जाने के लिए निकली। लेकिन ऑटो चालक बांसजोर की तरफ नहीं जाकर अंबा पानी रोड़ से जंगल की तरफ जाने लगा। छात्राओं ने जब उसे कहा कि आप गलत रास्ते पर जा रहे हो तो उसने छात्राओं की बात को अनसुनी करते हुए ऑटो की रफ्तार बढ़ा दी। यह देखकर छात्राओं को किसी अनहोनी की आशंका हुई और छात्राएं ऑटो से कूद गई। इस दौरान एक छात्रा घायल हो गई जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।