चतरा..लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा इसकी संभावनाओं के बीच स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की है । माना जा रहा है कि यह मुलाकात आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के संबंध में हैं हालांकि दिलीप कुमार ने बताया कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी । सबसे बड़ी बात है कि चतरा के मौजूदा सांसद सुनील सिंह के खिलाफ जबरदस्त विरोध है । बीजेपी के कार्यकर्ता भी सुनील सिंह की बजाए स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं । इधर सुनील सिंह भी पहली लिस्ट में नाम गायब होने के बाद इलाके से गायब ही दिख रहे हैं । दिलीप कुमार मूल तौर से चतरा के रहने वाले हैं और ऑडिट अधिकारी के तौर पर सरकारी सेवा दे चुके हैं। अत्यंत पिछड़ा समुदाय से आने वाले दिलीप कुमार पिछले तीन वर्षों से इलाके में समाज सेवा और जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं । व्यापक जन समर्थन मिलता देख उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है । उम्मीद की जा रही है कि उन्हें बीजेपी भी टिकट दे सकती है हांलाकि अभी यह कयास है ।
गौरतबल है चतरा में अनुसूचित जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के वोटर्स की संख्या काफी है ऐसे में अगर दिलीप कुमार चुनाव लड़ते हैं तो असर पड़ना तय है । अगर राष्ट्रीय पार्टी ने टिकट दे दिया तो पहली बार चतरा को स्थानीय सांसद मिल सकता है ।