मुंबईःएक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की मौत का मामला,CBI ने दायर कर दी क्लोजर रिपोर्ट कर दी है । बॉलीवुड के चमकते सितारों में से एक, सुशांत सिंह राजपूत, अपने अभिनय और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। 14 जून 2020 को उनकी अचानक मृत्यु की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
सीबीआई को नहीं मिले हत्या के सबूत
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सूत्रों के अनुसार, यह रिपोर्ट मुंबई की एक अदालत में प्रस्तुत की गई, जिसमें यह निष्कर्ष निकाला गया कि उनकी मौत में किसी भी तरह की साजिश या अपराध के प्रमाण नहीं मिले।
रिया चक्रवर्ती पर लगा था आरोप
सीबीआई ने इस मामले की जांच अगस्त 2020 में शुरू की थी, जब सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी। उन्होंने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने, वित्तीय धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके जवाब में, रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में एक शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों पर उनके लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लेने का आरोप लगाया था।
14 जून 2020 को सुशांत की हुई थी मौत
34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे, जिससे यह मामला एक बड़े विवाद में बदल गया। बाद में, यह जांच सीबीआई को सौंप दी गई। मुंबई के कूपर अस्पताल में किए गए उनके पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण “एस्फिक्सिया” (दम घुटना) बताया गया।
सीबीआई से नाराज दिखे पिता
बीते महीने बॉम्बे हाई कोर्ट में उनके पिता केके सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका (PIL) की सुनवाई से पहले, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से न्याय की उम्मीद जताई थी।केके सिंह, जो लंबे समय से यह मानते रहे हैं कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की, सीबीआई की जांच से असंतुष्ट दिखे।
अभिनय का सफर
सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की और ज़ी टीवी के मशहूर शो ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचाने जाने लगे। इसके बाद उन्होंने काय पो चे! (2013) से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अपनी जबरदस्त प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया। एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016) में उनकी भूमिका को दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली। इसके अलावा छिछोरे, केदारनाथ और सोनचिड़िया जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया।